Retail course training program 2019
- दिनांक 14 सप्टेंबर 2015
- दोपहर 1 बजे
स्वयम् रोजगार
दिनांक 14/9/2019 को समर्पण सेवा चॅरिटेबल ट्रस्ट व राज कॉम्प्युटर के सहयोग से कौशल्य विकास योजना के अंतर्गत ‘ Retail course training program,’ प्रारंभ दोपाहार 1 वजे संपन्न हुवा.
ट्रस्ट के सचिव किशोर लट्टू ने ट्रस्ट के कार्य की जानकारी उपस्थित विद्यार्थी यो के सामने रखी.व विद्यार्थी यों को भविष्य के लिये शुभकामनाये दीं.
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष हरीश जाला न जी ने कौशलविकास के अंतर्गत स्वयम् रोजगार के इस उपक्रम को निरंतर शुरू रखने की बात कही.
ट्रस्ट के राजेश पाटील व सुनील मोदी इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे.
राज कॉम्प्युटर के लता नायर व क्लास के मार्गदर्शक उपस्थित थे.
उपस्थित 17 विद्यार्थी यो को किट का वितरण किया गया. कुल 20 विद्यार्थी यो के बॅच मे 6 दीव्यांग विद्यार्थी प्रशिक्षण मे सहभागी है.