Yash Sneh Sanchalit Gharadi Andh Vidyalaya
समर्पण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री हरीश जालान, श्री. किशोर लड्डू, श्री राजेश पाटीलजी ने पराठी के अंध विद्यालय को दि. १९ जनवरी २०२० को सदिच्छा भेट दी घराडी अंध विद्यालय के २० विद्यार्थीयों ने संगीत का कार्यक्रम सादर कीया। एक अंप विद्यार्थी ने ब्रेल लिपी का एक रोचक खेल दिखाकर उपस्थित लोगों को अोषित किया।
संचालिका प्रतिभा सेन गुप्ता और उनकी सहयोगीनी ने ट्रस्ट एवं अंध विद्यालय की पूरी जानकारी दी। कई साल से दूर दराज गाँव में चल रहे इस यशस्वी अंध विद्यालय को देखकर हम सभी कार्यकर्ता पेटीत हुए समर्पण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से उन्हें आर्थीक सहायता राशि दि गयी।
- दिनांक १९ जनवरी २०२०
- घराडी अंध विद्यालय