Raksha Bandhan 2019
रक्षाबंधन के कार्यक्रम का आयोजन करने का हेतू यह है की अंध अपंग व्यक्तीयों के जीवन में जो अकेलापन है उसे दूर किया जाए, अंध अपंग व्यक्ती को एहसास हो की यह भी हमारे परिवार का ही एक हिस्सा है उसके हर सुख-दुख में हम उसके साथ है और इस रक्षा के बंधन के माध्यम से हम हमेशा उसके साथ रहेंगे।
इस वर्ष दिनांक 26 ऑगस्ट 2019 को गीता भुवन, सुंदर नगर, मालाड (प.) में रक्षा बंधन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यकम में ना. इंद्रनाथजी बेरी प्रकाश टाकूर, रमेश सावंत,
हरीश जालान, किशोर नार्वेकर, राजेश पाटील, किशोर लहू और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रभात शाखा के स्वयं सेवक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 150 से अधिक अंध अपंग व्यक्ती उपस्थित थे। इन રામી કાર્યો સૌ સંઘ સાળંગ વાયાં છો ત સૂત્ર વાંચવા મિી ના ગોર તરફ રવાન त्योहार मनाया गया।
- दिनांक 26 ऑगस्ट 2019
- गीता भुवन, सुंदर नगर, मालाड (प.)