दिव्यांग व्यक्ती ओ को स्वयंरोजगार के लिए वजन काटा का वितरण
समर्पण सेवा चॅरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दिनांक 14 डिसेंबर 2023 को 12 दिव्यांग व्यक्ती ओ को स्वयंरोजगार के लिए वजन काटा का वितरण किया गया.मालाड के एस टी एस मिशन स्कूल के हॉल मे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.कार्यक्रम मे ट्रस्ट के सेक्रेटरी श्री किशोर लटूजीने दिव्यांग बांधव से चर्चा करते हुए उनके व्यवसाय के बारे मे जानकारी प्राप्त की. वजन काटा देने के बाद किस प्रकार से व्यवसाय करेंगे एवं कौन से स्थान पर करेंगे इसके बारे मे जानकारी प्राप्त की.
श्री सुनील मोदी जी ने सरकार की और से चलने वाली योजना के बारे मे जानकारी दी जिसमे यूडी आयडी कार्ड, रुपये पाच लाख तक की आरोग्य विमा योजना, रुपये दस हजार तक की कर्ज योजना, रेशन कार्ड के माध्यम से धान्य लेना इत्यादी बातो पर चर्चा की. इन सभी विषय पर दिव्यांग व्यक्तीने खुलकर चर्चा की ओर अपने मत रखे.
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रमेश सावंत जी ने समारोप किया. समारोप भाषण मे श्री रमेश सावंतजी ने कहा की आप सभी को सक्षम बनाने के लिए सभी योजना है. आप मेहनत करके सक्षम बनीये.कार्यक्रम मे ट्रस्ट के श्री संजय कार, श्री राजेश पाटील, सक्षम कोकण प्रांत संस्था के जॉईंट सेक्रेटरी श्री पुरुषोत्तम वायकुळ उपस्थित थे.
निम्नलिखित 12 दृष्टी बाधित व्यक्तियों को वजन काटा का वितरण किया गया.
आशा गणपत पंचमुख , अभिजीत कोळंबेकर , भुनेश मोहन तरे , नंदा गणपत चोपडे , रमा भाऊ मोहापे , प्रतिभा देविदास शेजुले , छाया धोंडीराम भिसे , दिपाली रामचंद्र काली भोर , रेहाना मौला खान , किशोर बळीराम जॉईल , श्रावण बळीराम मोरे , बुलबुली काजल चक्रवर्ती