Samarpan Seva Trust

समर्पण सेवा चॅरिटेबल ट्रस्ट
Scholarship Program 2019 – Malad

शिष्यवृत्ती प्रदान समारोह

दि. 2 जुन 2019 को शिष्यवृत्ती समारोह का आयोजन कोळी समाज हॉल, मालाड (प.) में किया गया। इस समारोह में प्रमुख अतिथी मा. श्री. नरेंद्र मेस्त्री (अध्यक्ष-आनंदवन मित्र मंडळ) थे। और श्री. सुशीलनी राजगडीया, मा. श्री. ब्रिजेश सिंगजी उपस्थित थे।
इस समारोह में 80 विद्यार्थीयों को शिष्यवृत्ती प्रदान की गयी। साथ मे पराड़ी के यशस्नेह अंध विद्यालय के अंध विद्यार्थी, माल के बागरा स्कूल के मतिमंद विद्यार्थीयों को शिष्यवृत्ती दी गयी। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के श्री अनंतराम भट्ट, डॉ. पीयालजी श्री रमेश सावंत, सक्षम के अध्यक्ष श्री. कुलकर्णी, कार्यवाह विपूल सोलंकी, व अन्य मान्यवर श्री. सुशिल राजगडीया श्री सुनिल मोदी, श्रीमती वनिता शेट श्री. महेंद्र टॅब, श्री. जयेश वर्तक आदि महानुभाव उपस्थित थे।
अपने अध्यक्षीय भाषण में मा. श्री. नरेंद्र मेस्त्रीजी ने सभी विद्यार्थीयों को तन-मन को एकाच करके पढाई करने को कहा। अध्येय बाबा आमटेजी की कवीता का संदर्भ देकर कहा की खुद को जमीन में दबा देने के बाद ही अंकूर फूटता है उसी तरह आप अपनी पढ़ाई मे मग्न हो जाईए, तभी रिझल्ट अच्छे आयेंगे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थीयों को पांचाल समाज के माध्यम से नोटबुक, पेन, पेन्सील आदी का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में दिव्यांग राहूल सुर्यवंशी, स्पोर्टसमन दृष्टीहिन दर्शन कांबळे व आनंद कनोजिया और विनय पुजारी उपस्थित थे।
शिष्यवृत्ती के नामों का वाचन विकेत कुलकर्णी ने किया आभार प्रदर्शन श्री. राजेशजी पाटील ने किया। एवं इस संपूर्ण कार्यक्रम का सुत्र संचालन श्री. हरीशजी जालान ने किया।
समाज के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में ३५ से अधिक विद्यार्थीयों को शिष्यवृत्ती का वितरण किया गया संस्कार वर्ग के विद्यार्थीयों ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शानदार शुरुआत की। सभी विद्यार्थी यों को नोटबुक और पेन का वितरण किया गया।
सेवाश्रम के प्रमुख श्री. परागबुवा रामदासी ने अपने वक्तव्य में पिछले दो वर्ष से विद्यार्थीयों की शैक्षणिक प्रगती पर संतोष व्यक्त किया और उन्हाने विद्यार्थीयों को कड़ी मेहनत करने का आवाहन किया। प्रमुख वक्ता श्री. प्रसन्न खेडकरजी ने छत्रपती शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के प्रेरणादायी प्रसंग उपस्थित लोगों को सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम का सुत्रसंचालन राघवेंद्र पाटणकर ने कीया धनंजय सावंत ने आभार प्रदर्शन किया। मितेश शिंदे ने संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था की सभी उपस्थितों को अल्पाहार देकर कार्यक्रम की समाप्ती हुआ।

img7
img1
img2 (1)
img3 (1)
img5 (1)
img6
img7 (1)
loader