Samarpan Seva Trust

समर्पण सेवा चॅरिटेबल ट्रस्ट
Course of lectures on Eye Donation

ठाणे में राष्ट्र सेविका समिती और समर्पण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नेत्रदान राष्ट्रीय आवश्यकता इस विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्याते श्री. श्रीपाद आगाशे और सौ. पुष्पाजी आगाशे ने अपने ओजस्वी वाणी से उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। उन्होने अपने उद्बोधन में अपने नेत्र का स्वरूप, नेत्र में होने वाले विकार, उन विकारों से नेत्र को किस प्रकार से बचाना, नेत्र पर हो रहे संशोधन की जानकारी उपस्थित लोगो के सामने रखी। व्याख्यान पश्चात शंका समाधान के समय सभी लोगों ने प्रश्न पुछे उन प्रश्नों के श्रीपाद आगाशेजी ने समाधान कारक उत्तर दिए।
इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्र सेविका समिती ठाणे शाखा के पदाधिकारी सी. राधा भीडेजी ने किया। इस कार्यक्रम में ५०-६० लोग सहभागी थे। १५ लोगों ने नेत्रदान एवं देहदान का फार्म भरा। किशोर लहूजी ने उपस्थित वक्ता और आयोजक तथा कार्यक्रम का स्थान उपलब्ध करने के लिए जिजामाता ट्रस्ट के पदाधिकारीयों के भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किए।

img1-14
img2-7
img3-10
loader