- दिनांक 13 मार्च 2021
- सक्षम कार्यालय, सांताक्रुज, मुंबई
स्वयम् रोजगार
समर्पण सेवा चेरी टेबल ट्रस्ट की ओर से शनिवार दिनांक 13/3/21 को सक्षम कार्यालय, सांताक्रुज, मुंबई मे दिव्यांग बंधुओं को स्वयम् रोजगार के लिये सहायता प्रदान की गयी.
दृष्टिहीन बंधुओ को वजन काटा प्रदान.
1) संतोष फुलोरे शेलू, कर्जत
2) राजू सांगळे. दिवा, ठाणे
3) नंदकुमार कांबळे डोंबिवली
4) दयाशंकर गंगावणे. गोवंडी
आर्थिक सहायता.
वांगणी के दृष्टीहीन दाम्पत्य एम. नागराजन व सौ.सुवर्णा नागराजन को रु. दस हजार का चेक देकर आर्थिक सहायता की गयी.
कुर्ला के आरती महेंद्र आगवणे (विधवा एवं बुटकी) को रु.एक हजार का चेक देकर आर्थिक मदत की गयी.(कोरोना मदत).
इस समय समर्पण सेवा चेरी टेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री रमेश सावंत एवं श्री हरीश जालान, सचिव श्री किशोर लट्टू एवं सहसचिव श्री राजेश पाटील, स्वयंरोजगार कमिटी के प्रमुख श्री सुनील मोदी, सक्षम के श्री वायकुळ तथा दीव्यांग बांधव उपस्थित थे.
किशोर लट्टू
सचिव
समर्पण सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट