Jeevan Gaurav – 2019
समर्पण सेवा चॅरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जीवन गौरव सम्मान 2 जून 2019 को बी. रमेशजी सावंत को दिया गया। श्री रमेश सावंतजी को यह सम्मान श्री नरेंद्र मेस्त्री, श्री. ब्रिजेश सिंह, श्री. सुहास कुलकर्णी, श्री. सुशिल राजगडीया और अनंतराम भट्ट के करकमलो द्वारा देते हुए ट्रस्ट को विशेष आनंद होता है।
श्री रमेश सावंतजी सक्षम कोंकण प्रांत के आधारस्तंभ रहे है। अंध होने के बाद भी सारे मुंबई के अंध अपंग लोगों की एवं उनके परिवार की जानकारी उन के स्मरण में संग्रहीत है। इतनाही नहीं तो वे खुद सभी अंध बांधवों के घर जाकर उनका विवरण लेते है श्री. रमेश सावंत जी हम सभी के दिपस्तंभ के समान मार्गदर्शक है। उनका वक्तव्य बहुत ही प्रभावशाली और प्रेरणादायी रहता है।
इस जीवन गौरव सम्मान में सावंत जी की धर्मपत्नी वृषाली सावंत और उनकी लडकी सी. निवेदिता उपस्थित थी। अपने पिता के सम्मान के बारे मे कहते हुऐ निजी भावूक हुआ। उन्होनें कहा सावंतजी का सन्मान कई बार हुआ है लेकीन अपने परिवार के व्यक्ती के हाथों जब गौरव होता है तो उसका महत्व कुछ और होता है। रमेश सावंत मेरे पिता है इसका मुझे सार्थ अभिमान है। उनके जैसा स्वावलंबी व्यक्ती खोजने पर भी नहीं मिलेगा एक छोटे से घर में रहते हुए सभी आर्थीक कठिनाईयों के बावजूद उन्होने हम सभी भाई बहनों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरीत किया, इसके फलस्वरूप हम आज स्वावलंबी बनकर खड़े है। समर्पण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के हम सभी ऋणी रहेंगे।
गत 12 वर्षों से संस्था समाज के इन विशिष्ट व्यक्तियों को शाल, श्रीफल, सन्मानपत्र, सन्मान राशी देकर जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित करते आरही है।
- दिनांक 2 जून 2019