समर्पण सेवा चॅरिटेबल ट्रस्ट दीपावली स्नेहसंमेलन एवं संविधान गौरव दिन
समर्पण सेवा चॅरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार दिनांक 26 नोव्हेंबर 2023 को दिव्यांग परिवार के लिये दीपावली स्नेहसंमेलन एवं संविधान गौरव दिन मनाया गया. यह कार्यक्रम वांगणी के पूर्णा बुद्ध विहार, एकवीरा नगर ,वांगणी पश्चिम मे आयोजित किया गया था.सर्वप्रथम बोधिसत्व तथागत गौतम बुद्ध जी के बुद्ध वंदना से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ. भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी के प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण किया गया.
बुद्ध विहार के श्री विशाल धनवटे जी ने बुद्ध वंदना कहकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया. संविधान गौरव दिन के निमित्त पूज्य भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी ने बडी मेहनत से स्वतंत्र भारत के लिए जो संविधान बनाया उसकी जानकारी उपस्थित सभी लोगो के सामने श्री विशाल धनवटे जी ने रखी.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी श्रीमती शुभदा रावराणे जी ने समर्पण सेवा चॅरिटेबल ट्रस्ट के कार्य की सराहना की. दिव्यांग के परीजनो के लिए एवं उनके बच्चो के लिए ट्रस्ट की ओर से चल रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्होने ट्रस्ट के कार्य से एवं संस्कार वर्ग से जुडने की इच्छा व्यक्त की.
पूर्णा बुद्ध विहार के उपाध्यक्ष श्री विश्वनाथ रणपिसे जी ने समर्पण सेवा चॅरिटेबल ट्रस्ट के सभी कार्यक्रम के लिए पूर्णा बुद्ध विहार का सहयोग मिलेगा ऐसी भावना व्यक्त की. उपस्थित सभी दिव्यांग बांधव को दीपावली की शुभकामनाये दी. लेफ्टनंट श्री प्रकाश संसारे जी ने उपस्थित बच्चो को अनुशासन के बारे मे महत्त्व बताया एवं पढाई करके बडे होने की बात कहकर पूज्य भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी के कार्य को याद किया.
समर्पण सेवा चॅरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री हरीश जालान जी ने ‘देश हमे देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे’ इन पंक्तियों का उल्लेख कर सभी के सामने हमे समाज के लिए कुछ करना चाहिए यह भाव व्यक्त किया एवं पूर्णा बुद्ध विहार के पदाधिकारी एवं प्रमुख अतिथी का आभार व्यक्त किया. समर्पण सेवा चॅरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रमेश सावंत जी ने उपस्थित जनो के सामने पूज्य भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी की कहानी बता कर ‘किस गरीब परिस्थिती मे उन्होने पढाई की, कितनी मेहनत करके बडे हुए ‘ यह विद्यार्थी ओके सामने रखा.
भारतरत्न डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर जी का जीवन हमे प्रेरणादायक है यह कहकर समर्पण सेवा चॅरिटेबल ट्रस्ट के सचिव श्री किशोर लट्टू जी ने भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी के कार्य को हम प्रत्यक्ष रूप मे ला रहे है ऐसी भावना व्यक्त की. पूज्य डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी का कहना था कि नीचले पायदान तक के व्यक्ती को भारत की घटना से लाभ मिलना चाहिये. समर्पण सेवा चॅरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से पूज्य भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी का यह सपना हम इस कार्यक्रम के माध्यम से पूर्ण करते हुए देख रहे है. उपस्थित दिव्यांग बांधव को भेट वस्तू एवं दीपावली की मिठाई देकर सबको शुभकामनाये देते हुए कार्यक्रम की समाप्ती हुई.
कार्यक्रम का सूत्रसंचालन एवं आभार प्रदर्शन ट्रस्ट के सचिव श्री किशोर लट्टू जी ने किया. इस कार्यक्रम मे समर्पण सेवा चॅरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री धनंजय सावंत ,श्री संजय कार, श्री मितेश शिंदे, किशोर देखणे आदी मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम नियोजनबद्ध व उत्साह पूर्ण रहा.
कार्यक्रम मे 125 दिव्यांग परिवार के लोग उपस्थित थे.